Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

आज आमने-सामने होंगे T-20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश I

आज आमने-सामने होंगे T-20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश I

आज आमने-सामने होंगे T-20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश I
(Today India and Bangladesh will become face to face in T-20 worldcup) 


भारतीय टीम का अजय रथ भले ही अमेरिका से कैरेबियाई देशों की तरह तेजी से बढ़ रहा हो लेकिन अगर इसके ही स्कूलों को इस समय नहीं देखा गया और उसके पहियों को नहीं कसा गया तो आगे वह है हर का कारण भी बन सकता है वैसे भी नेतृत्व करता रोहित शर्मा के अस्त्र-शस्त्र ज्यादा कमल नहीं कर पाए हैं जबकि सारथी विराट कोहली का तेज भी नहीं दिख रहा है हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम सर्व रिचर्ड्स के घर उनके ही नाम पर बने स्टेडियम में शनिवार को बांग्लादेश को सुपर 8 के मैच में हराकर अपनी सेमीफाइनल की सीट पक्का करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया पहले ही बांग्लादेश को हरा चुकी है जबकि रोहित की टीम दूसरे दौर के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराकर यहां पहुंची है। भारतीय टीम ने ग्रुप माचो में आयरलैंड पाकिस्तान और अमेरिका को हराया था टीम भले ही अब तक कोई मैच नहीं हारी है लेकिन उसका मुकाबला भी कमजोर टीमों से ही हुआ है इसमें कोई शक नहीं है टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी लेकिन उसे आस्ट्रेलिया को भी हराना होगा अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर ग्रुप वन में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वर्ष के कारण मुकाबला रद्द होने पर भी वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी आईसीसी ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है जबकि पहले के लिए रिजर्व डे है दूसरा सेमीफाइनल अगर रद्द हुआ तो उसमें खेलने वाले ही वह टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जो अपने ग्रुप में नंबर एक पर ही है।  बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को पहली बार अफगानिस्तान के विरुद्ध ही मौका मिला और उन्होंने दो विकेट ले लिए बाएं हाथ से तीन स्पिनरों को एक साथ उतरने से फायदा मिला है इनमें से एक कलाई का तो दो अंगुली के स्पिनर है इन तीनों का संयोजन जबरदस्त रहा है बुमराह का कोई जोर नहीं है वह अकेले ही किसी टीम की बखिया को देखने को काफी है अर्शदीप भी अच्छा कर रहे हैं बुमराह ने इस विश्व कप में अब तक 15 ओवर फेक हैं जिसमें सिर्फ चार बाउंड्री खाई है उन्होंने 3.46 की इकोनॉमी से रन देते हुए 8 विकेट लिए हैं इससे पता चलता है कि यहां उनका खौफ चल रहा है।