Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

सूर्य कुमार का आईपीएल में दूसरा शतक I

सूर्य कुमार का आईपीएल में दूसरा शतक I

NEWS FROM SPORTS
(खबर खेल जगत से) 

सूर्य कुमार का आईपीएल में दूसरा शतक I
(Second century has done by surya kumar in IPL) 

मैन ऑफ़ द मैच सूर्यकुमार यादव के नवाज शतक ने मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद पर 16 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दिलाई थी सूर्य ने नटराजन पर छक्का लगाकर न सिर्फ 52 गेंद में आईपीएल का अपना दूसरा शतक पूरा किया बल्कि हैदराबाद की 8 विकेट पर 173 रन के स्कोर को भी पार कर लिया सूर्य ने 51 गेंद में 12 चौकों और छह चाको की मदद से नाबार्ड 102 रन बनाए एक समय मुंबई के तीन विकेट 31 रन पर गिर गई थी यहां से सूर्य ने तिलक वर्मा के साथ 79 गेंद में 143 रन की अटूट साझेदारी निभाकर मुंबई को जीत दिला दी इससे पहले कप्तान हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने घातक गेंदबाज कर है हैदराबाद को बड़े स्कोर से रोका 174 रन का पीछा करते हुए मुंबई ने दूसरे ओवर में ईशान का विकेट खो दिया उन्हें जेनसन ने आउट किया। रोहित शर्मा फिर नहीं चल पाए उन्हें कॉमेंट्स ने क्लासें के हाथों कैच कराया भुवनेश्वर ने नमन धार को आउटकर स्कोर तीन विकेट पर 31 रन कर दिया सूर्यकुमार और तिलक ने छठे ओवर में कमेंट्स पर 16 रन बनाए अगले ओवर में सूर्य ने जेनसन पर दो छक्के और दो चौके लगातार 22 रन बटोरे सूर्य ने 11.4 ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी पर चौका लगाकर मुंबई को शॉप पर कराया इसके बाद उन्होंने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया वह रोहित के बाद 50 या उससे अधिक के 25 स्कोर करने वाले मुंबई के दूसरे बल्लेबाज बने सूर्य ने अर्धशतक पूरा करते ही जंक्शन पर लगातार दो चौके लगाए दोनों ने 64 गेम में शक किया साझेदारी भी पूरी की।