Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

NEWS FROM UTTARPRADESH:बदायूं के लाल ने देश के लिए दिया  बलिदान

NEWS FROM UTTARPRADESH:बदायूं के लाल ने देश के लिए दिया  बलिदान

NEWS FROM UTTARPRADESH: बदायूं के लाल ने देश के लिए दिया  बलिदान


A son of badayun has did sacrifice for the country


उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के रहने वाले सेना के जवान मोहित सिंह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। सैनिक के बलिदान की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनका पार्थिव शनिवार देर तक बरेली पहुंचने की संभावना है। यहां से बदायूं ले जाया जाएगा। इस्लामनगर क्षेत्र के सभानगर निवासी मोहित सिंह तीन बहनों के अकेले भाई थे। दो वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी। उनके कोई बच्चा नहीं है। परिवारवालों के मुताबिक उन्हें मोहित के किसी दोस्त ने कॉल कर सूचना दी। बाद में सेना की तरफ से उनके बलिदान की खबर मिली। पत्नी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 
जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार रात घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान एलओसी पर भारतीय सेना और पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ में एक घुसपैठिया मारा गया। वहीं सेना के जवान मोहित सिहं का बलिदान हो गया। एक जवान घायल बताया जा रहा है।