NEWS FROM UTTARPRADESH: रायबरेली में फर्जी प्रमाण पत्र मामले में 6 लोग गिरफ्तार
In Raibareli 6 people are arrested in the case of duplicate caste certificate
उत्तर प्रदेश में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास इस मामले से जुड़े कई सबूत भी मिले हैं उनके पास मोबाइल फोन और लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। यह गिरोह काफी लंबे समय से फर्जी जाति का प्रमाण पत्र बना रहे थे जिसके कारण उनकी काफी ज्यादा शिकायत आ रही थी और एक लंबे समय के बाद इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। और फिर पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय किरण हॉल में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया की फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस मामले का खुलासा करने में आठ जनपदों की पुलिस टीम में ड्यूटी हुई है और सभी ने मिलकर इनका भांडा फोड़ किया और इन्हें गिरफ्तार किया।