NEWS FROM SPORTS: महिला क्रिकेट टीम ने T-20 विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में जीत हासिल की
Indian cricket team has won before T-20 worldcup in the test match
जेमिमा रॉड्रिग्ज की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने T-20 विश्व कप से पूर्व अपने पहले अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 20 रन से हरा दिया भारत ने 8 विकेट पर 141 रन बनाए। यासतिका भाटिया ने 24 रन बनाए ओपनर स्मृति मंधाना ने 14 और दीप्ति शर्मा ने 13 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 121 रन ही बना पाई। चिनेली हेनरी ने 48 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए। कैंपबेल और एफी फ्लेचर ने प्रयास किए पर टीम को जीत न सकें पूजा वस्त्रकर ने तीन विकेट लिए दीप्ति ने दो विकेट लिए रेणुका सिंह आशा शोबना और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया वेस्टइंडीज के हेली ने 17 रन देकर चार विकेट लिए थे। और इस प्रकार भारतीय महिला टीम ने अभ्यास मैच में जीत हासिल की।