Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

NEWS FROM SPORTS: कप्तान रोहित ,कोहली -सरफराज ने लगाए अर्धशतक 

NEWS FROM SPORTS: कप्तान रोहित ,कोहली -सरफराज ने लगाए अर्धशतक 

NEWS FROM SPORTS: कप्तान रोहित ,कोहली -सरफराज ने लगाए अर्धशतक 

Captain Rohit,Kohli-Safaraz has scored a half century


पाटन के पलटवार के बाद कप्तान रोहित कोहली सरफराज ने अर्धशतक लगाए । न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 46 रन देर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की टीम की कड़ी आलोचना हुई अब भारतीय बल्लेबाजों रोहित विराट कोहली सरफराज ने अर्धशतक जाते हुए इसकी भरपाई की और आक्रामक अंदाज में टीम की वापसी कराई तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने दूसरी पारी में 49 ओवर में तीन विकेट पर 231 रन बना लिए हैं भारत को परी की हार से बचने के लिए 125 रन और बनाने हैं जबकि उसके साथ विकेट शेष हैं सरफराज क्रीज पर डटे हैं भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने शानदार शतक झड़ते हुए न्यूजीलैंड को पहली पारी में 402 रन तक पहुंचा इससे मेहमान टीम को पहली बार पहली पारी में 356 रन की बढ़त हासिल हुई रविंद्र का अच्छा साथ टीम सऊदी ने दिया दोनों ने आठवीं विकेट के लिए 132 गेंद में 137 रन की साझेदारी की अब पिच पर बल्लेबाजों के लिए खेलने थोड़ा आसान हो गया है भारत में एक दिन में यानी इस मैच के तीसरे दिन 453 रन बने।