NEWS FROM SPORTS: पहलवान चिराग बन अंडर -23 में विश्व विजेता
Wrestler Chirag becomes the world championship under-23
चिराग चिकारा अंडर- 23 विश्व चैंपियन बनने वाले तीसरे भारतीय पहलवान बन गए हैं भारत ने अंदर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और रजत पदक सहित 9 पदक जीते हैं इनमें चिराग सहित 6 पदक विजेता हरियाणा से हैं पुरुषों की फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में सोनीपत निवासी चिकारा ने किर्गिस्तान के अबदिमालिक पर 4-3 से जीत दर्ज की वह पेरिस ओलंपिक के पदक विजेता अमन शेरावत के बाद अंदर 23 चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष बन गए हैं जबकि रितिका हुडा पिछले साल 76 बार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।