NEWS FROM POLITICS: वायनाड में प्रियंका गांधी के प्रचार के लिए पहुंचे राहुल गांधी
Rahul Gandhi has reached in Vayanad for the publicity of Priyanka Gandhi
राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के प्रचार के लिए वायनाड पहुंचे। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने यहां पर कहा कि आज देश में प्रमुख लड़ाई संविधान की रक्षा और संरक्षण की है उन्होंने कहा कि देश का संविधान नफरत से नहीं बल्कि प्रेम और विनम्रता के साथ लिखा गया था मैं कांग्रेस महासचिव और वायानाड यूपी चुनाव में पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे राहुल गांधी ने रैली में कहा हमें जो सुरक्षा और अधिकार मिले हैं वह देश के संविधान की वजह से ही संभव हुआ है आज इसे बचाने की लड़ाई ही हमारी प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि संविधान करोड़ या घन से नहीं लिखा गया है था इसे उन लोगों ने लिखा था जिन्होंने अंग्रेजों की लड़ाई लड़ी जिन्होंने कष्ट जिले और वर्षों जेल में बिताए यह प्रेम और नफरत की लड़ाई है आपको अपने दिल से क्रोध घृणा को हटाकर और जगह प्रेम विनम्रता और करुणा को लाना होगा उन्होंने लोगों से कहा कि प्रियंका अब एक बेटी, बहन और मन है इनका ख्याल रखना।