NEWS FROM NATIONAL: जीएसटी में मिल सकती है राहत स्लैब बदलाव संभव
There will be a relaxation in GST slab change also will be there
जीएसटी को तर्कसंगत बनाने के लिए मंत्री समूह यानी जीओएम 25 सितंबर को गोवा में बैठक करेगा इसमें स्लैब और दरों पर चर्चा होगी अगर बदलाव होता है तो इससे राहत मिल सकती है पिछली बैठक 22 अगस्त को हुई थी और रिपोर्ट 9 सितंबर को सौंप गई थी अगस्त की बैठक के दौरान जिओ एम ने केंद्र और राज्यों के टैक्स अधिकारियों वाली फिटमेंट समिति को कुछ वस्तुओं पर कर की दर परिवर्तन के प्रभाव का विश्लेषण करने और आंकड़े जुटाना का काम सोपा था अभी जीएसटी दरों के चार स्लैब है इसमें 5 ,12 ,18 और 28 फ़ीसदी है 12 18 फ़ीसदी टैक्स स्लैब के विलय की बात चल रही है।