Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

NEWS FROM NATIONAL:अब भारत के साथ मिलकर काम करेगा चीन 

NEWS FROM NATIONAL:अब भारत के साथ मिलकर काम करेगा चीन 

NEWS FROM NATIONAL: अब भारत के साथ मिलकर काम करेगा चीन 

Now china will do the work with India


भारत के बाद चीन ने भी कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनातनी खत्म हो गई है और दोनों देशों के बीच कष्ट पर समझौता हुआ है इस समाधान को धरातल पर लागू करने के लिए चीन भारत के साथ मिलकर काम करेगा चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रवक्तालीन जिया ने कहा कि दोनों देशों ने लद्दाख में सीमा से जुड़े मुद्दों पर कूटनीतिक व सैन्य चैनलों के जरिए करीब संपर्क बनाए रखा अब दोनों पक्ष मुद्दों के समाधान पर पहुंच गए हैं चीन की ओर से समझौते की पुष्टि राष्ट्रपति श्री जिनपिंग के वृक्ष शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस रवाना होने के बाद की गई सम्मेलन में जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात को लेकर जिया ने दोहराया कि इस बारे में प्रगति होने पर जानकारी दी जाएगी भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने ला पर ग्रस्त की 2020 की व्यवस्था लागू होने पर भारत चीन में समझौते की जानकारी दी थी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि चीन के साथ गलवान संघर्ष के बाद जारी सैन्य जमावड़े की समस्या का समाधान हो गया है।