Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

NEWS FROM NATIONAL: तिरुपति लडडू विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई नई एस आई टी 

NEWS FROM NATIONAL: तिरुपति लडडू विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई नई एस आई टी 

NEWS FROM NATIONAL: तिरुपति लडडू विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई नई एस आई टी 


In Tirupati's Laddo issue matter, Supreme court has make new SIT


सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लडडू प्रसादम बनाने में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल के आरोपी की जांच के लिए पांच सदस्यीय स्वतंत्र विशेष जांच दल का गठन किया है दाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो और आंध्र प्रदेश पुलिस के दो-दो और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे जांच की निगरानी सीबीआई निदेशक करेंगे कोर्ट ने साफ किया वह अदालत को राजनीतिक युद्ध के मैदान के रूप में इस्तेमाल होने की अनुमति नहीं देगा जस्टिस बिहार गवा और जस्टिस कवि विश्वनाथन की पीठ ने कोर्ट की निगरानी में जांच का आग्रह करने समेत अन्य कई याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान आदेश पारित किया यह स्वतंत्र एस आई टी आंध्र सरकार के विशेष जांच दल की जगह लगी सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को प्रसाद में मिलावटी घी के इस्तेमाल के बारे में ठोस सबूत के बिना और एस आई टी जांच शुरू होने के पहले ही बयान देने के लिए फटकार लगाई थी साथ ही कहा था भगवान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।