Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

NEWS FROM ENTERTAINMENT: सिनेमा में नई व्यंजनाएं गढ़ी गई और साहसिक शुरुआत की गई 

NEWS FROM ENTERTAINMENT: सिनेमा में नई व्यंजनाएं गढ़ी गई और साहसिक शुरुआत की गई 

NEWS FROM ENTERTAINMENT: सिनेमा में नई व्यंजनाएं गढ़ी गई और साहसिक शुरुआत की गई 


New euphemisms were coined in cinema and the adventure has  began


हिंदी सिनेमा की स्थापित परंपराओं को दरकाने का काम दो चर्चित सितारों ने किया दिल्ली की दमदार हवा कहलन वाली दिव्या खोसला ने एवं साउथ के उभरते सुपरस्टार निर्देशक प्रशांत वर्मा ने इस बात की पुष्टि की किस तरह से सिनेमा में नई व्यंजनाएं गढ़ी जा रही हैं और साहसिक शुरुआत की जा रही है। अभिनेत्री दिव्या खोसला का कहना है कि उनकी तैयारी सिर्फ एक अच्छी सी कहानी का चौंकाने वाला किरदार करने की रहती है अभिनय उनका जुनून है वह कहती है कि मैं ऐसा किरदार करना चाहती हूं जो एकदम दर महिला की शख्सियत पर्दे पर सबके सामने रख सके उनका मानना है कि सिनेमा का सीधा असर दर्शकों पर जाता है और इसी का ध्यान रखते हुए कोई भी किरदार चुनती है और उसके लिए काम करती हैं। माही साउथ सिनेमा के उभरते सुपरस्टार निर्देशक प्रशांत वर्मा ने कहा कि सत्य अलौकिक है और सनातन है और वह इन कहानियों का बस निमित्त मंत्र स्वयं को मानते हैं वह कहते हैं कि उनकी कोशिश है कि नए-नए कलाकारों और निर्देशों को इस दुनिया से जोड़कर इन कहानियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना वह कहते हैं कि जो मेरी कल्पना है उनमें कहानियां ही सबसे प्रमुख है इसके अलावा बाकी सारी चीज कौन है वह नए निर्देशकों की प्रतिभाओं से लोगों को परिचित कराना चाहते हैं नए कलाकारों को सामने लाना चाहते हैं और बस समय का सेतु बनना चाहते हैं।