NEWS FROM ENTERTAINMENT: इत्तेफाक से बनी राजेश खन्ना की मशहूर फिल्म 'इत्तेफाक'
By Coincidence Rajesh khanna's film 'Ittefak has made'
निर्देशक यश चोपड़ा जब फिल्म आदमी और इंसान की शूटिंग कर रहे थे तब फिल्म में धर्मेंद्र फिरोज खान सायरा बानो और मुमताज थे फिल्म के टेक्निशियनों की फौज भी बहुत बड़ी थी एक दिन सायरा बानो की तबीयत खराब हो गई सबको खाली बैठना पड़ा उन दिनों टेक्नीशियन मासिक वेतन पर काम करते थे तो में टेक्नीशियन की सैलरी फ्री में न जानी रहे इसलिए बनी फिल्म इत्तेफाक गुजराती नाटक दम मस्त से यश चोपड़ा को इस फिल्म की प्रेरणा मिली नाटक खुद एक अंग्रेजी फिल्म साइन पोस्ट टू मर्डर पर आधारित है बी फिल्म के कथा विभाग ने फिल्म की पटकथा एक हफ्ते में लिख डाली अख्तर उल ईमान ने फटाफट इसके संवाद लिखिए और यह पूरी फिल्म यश चोपड़ा ने सिर्फ 28 दिन में शूट कर डाली फिल्म इत्तेफाक का हीरो पहले राजकुमार को बनाना था उनको कहानी नहीं भाई संजय खान के पास फिल्म गई तो उन्होंने पैसे बहुत मांग लिए शत्रुघ्न सिन्हा का नाम फिल्म के हीरो के तौर परकरीब करीब फाइनल हो चुका था इसी बीच यह कहानी राजेश खन्ना के पास पहुंच गई राजेश खन्ना को उन दिनों सब रोमांटिक हीरो वाले रोल दे रहे थे ऐसे में जब उन्हें यह मानसिक रूप से व्यथित व्यक्ति का किरदार मिला तो उन्होंने इसे तुरंत लपक लिया यश चोपड़ा से उन्होंने पैसे की बात भी नहीं की और इसी ने नींव डाली यश और राज की दोस्ती की फिल्म इत्तेफाक 1969 में बंधन और आराधना के बाद रिलीज हुई और राजेश खन्ना की पहली हिट हैट्रिक तीसरी फिल्म बनी।