Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

NEWS FROM ENTERTAINMENT: 'ग़दर- 2' के बाद अब निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म 'वनवास' आने जा रही है 

NEWS FROM ENTERTAINMENT: 'ग़दर- 2' के बाद अब निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म 'वनवास' आने जा रही है 

NEWS FROM ENTERTAINMENT: 'ग़दर- 2' के बाद अब निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म 'वनवास' आने जा रही है 


Now after 'Gadar -2' Director Anil Sharma's film 'Vanvas' will come 


निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा की पहचान हिंदी सिनेमा में एक्शन फिल्म डायरेक्टर की रही है उनकी एक्शन फिल्मों में पहले धर्मेंद्र और फिर उनके बेटे सनी देओल ने खूब तबाही मचाई सनी देओल और अनिल शर्मा की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म लगान से सीधी टक्कर ली और कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया बीते साल जब इस फिल्म की सीक्वल रिलीज हुई तब भी सनी देओल कि इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम की है वैसे अनिल शर्मा ने मानवीय रिश्तों को दर्शाने वाली फिल्मों में भी महारत हासिल की है उनकी पहली दो फिल्में श्रद्धांजलि और बंधन कच्चे धागों का भावुक फिल्में ही रही धर्मेंद्र सनी देओल और बॉबी देओल के साथ उन्होंने अपने भाई और इसकी सीक्वल की भी खूब चर्चा की अब अनिल शर्मा की अगली फिल्म में नाना पाटेकरऐसी बात बड़े पर्दे पर किसी दमदार किरदार में दिखने वाले हैं फिल्म में गदर 2 की रोमांटिक जोड़ी उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी नजर आएंगी फिल्म का पोस्टर अनिल शर्मा ने जारी कर दिया और साथ ही इसकी रिलीज डेट भी जाहिर कर दी है यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म के पोस्ट पर नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा दोनों ही बिल्कुल अतरंगी अंदाज में नजर आ रहे हैं इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी समेत कई प्रमुख स्थानों पर हुई है इसे रिलीज करने की जिम्मेदारी जी स्टूडियो ने उठाई है।