Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

T-20 विश्व कप के सुपर- 8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल  में  अपनी जगह बनाई

T-20 विश्व कप के सुपर- 8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल  में  अपनी जगह बनाई

NEWS FROM SPORTS :-T-20 विश्व कप के सुपर- 8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल  में  अपनी जगह बनाई
(In T-20 worldcup's super-8  championship South Africa has defeat Westindies by 3 wickets and make a space for them in semifinal) 


स्पिनर तबरेज़ शम्सी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने वर्ष से बाधित मुकाबले में मेजबान वेस्ट इंडीज को डकवर्थ लुईस प्रणाली से तीन विकेट से हराकर T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई इस मैच में हर के साथ ही दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का सफर विश्व कप में थम गया लंबे समय से चोकर्स का ठप्पा झेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम 10 वर्ष बाद t20 विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुंची एडिंग मार्क राम की कप्तानी वाली है टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजय रही है तबरेज़ शम्सी केशव महाराज और कप्तान एडम मार्क्रम की आगे वेस्ट इंडीज की टीम आठ विकेट पर 135 रन ही बना पाई महाराज और मार्क्रम ने एक-एक विकेट लिया वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चांग ने सर्वाधिक 52 रन बनाए इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जवाब में दो विकेट पर 15 रन बनाए थे तब वर्ष के कारण खेल रोकना पड़ा खेल दोबारा शुरू होने पर दक्षिण अफ्रीका के सामने डाकघर पुलिस प्रणाली से 17 ओवर में 123 रन बनाने का नया लक्ष्य रखा गया दक्षिण अफ्रीका ने 16.1 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाकर जीत दर्ज की और उन्होंने सुपरहिट में अपने तीनों मैच जीते और इस तरह से ग्रुप 2 में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई इस ग्रुप से इंग्लैंड चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा वह अन्य मेजबान अमेरिका को 10 विकेट से हराकर पहली अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था दक्षिण अफ्रीका ने वर्ष के कारण खेल रुकने से पहले अपने दोनों आरंभिक बल्लेबाज और रिचा हेंड्रिक्स और डिकॉक के विकेट गंवा दिए थे वर्ष रुकी तो मार्क्रम स्टेप्स और क्लासें ने जिम्मेदारी संभाली लेकिन वह मार्को जेनसन थे जिन्होंने बाएं हाथ से तेज गेंदबाज अवैध में गए और द्वारा फेके गए सत्र में ओवर की पहली गेंद खूबसूरत छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई चांग ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजी में भी तीन विकेट लिए वर्ष के बाद पिच पर बल्लेबाजी के लिए थोड़ा आसान हो गई थी जिसका दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को फायदा मिला।