NEWS FROM POLITICS: करन माहरा ने कहा मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि पहाड़ियों को गाली देने वाले मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें
Karan Mahra has says CM has boycott those whom are abusing the Padahees
भाजपा के मंत्री जी पहाड़ के लोगों को 'सा**' कहकर बुला रहे हैं कि उत्तराखंड के पहाड़ के लोगों को नहीं बनाया गया है। भाजपा के मंत्री हैं इसलिए किसी ने अभी तक छोड़ा नहीं मांगा है, किसी और दल के हैं तो अभी तक मांगा गया है। वैसे भी सच तो यह है कि बहुत समय तक कुछ छिपाया नहीं जा सका, आखिर भाजपा के मन की बात मंत्री जी की जुबान पर आ गई।
भाजपा राज में गैरसैंण में मकान मालिक नहीं चलते और मंत्री जी के कथन से भाजपा की व्यवस्था जग-भंडार हो गई है।
मेरी सलाह है कि मंत्री जी को उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास के बारे में बताना चाहिए, राज्य में हुई मौतों के बारे में जानना चाहिए, आंदोलनकारियों की पीड़ा को जानना चाहिए। तब उत्तराखंड राज्य गठन का मूल उद्देश्य समझा जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि शिखर सम्मेलन को मंजूरी देने वाले मंत्री को तुरंत नामांकन पत्र जारी करना चाहिए।करण माहरा ने कहा।