Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

भारत ने  T-20 सुपर आर्ट मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया I

भारत ने  T-20 सुपर आर्ट मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया I

भारत ने  T-20 सुपर आर्ट मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया I
(India has defeat Afghanistan in T-20 worldcup super-8 by 47 run) 

कान सिंह टर्न ओवर स्टेडियम की धीमी पिच पर सूर्यकुमार यादव की अद्भुत पारी के बाद जसप्रीत बुमराह की किफायती गेंदबाजी ने अफगानिस्तान के विरुद्ध सुपर 8 मुकाबले में भारत को जीत की राह दिखाई भारत ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 8 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रन पर ऑल आउट हो गई भारत ने 47 रन से इस मुकाबले को जीत सेमीफाइनल की और कदम बढ़ाए भारत को अगले दो मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है एक और जीत उसकी अंतिम चार की सीट लगभग पक्की कर देगी टॉस जीत का रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन शुरुआत में जिस तरह से भारतीय ओपनर फर्स्ट रहे थे और जल्दी आउट होने के बाद भारत पर संकट के बादल मंडरा रहे थे रोहित शर्मा विराट कोहली ऋषभ पंत और शिवम दुबे का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी लेकिन दुनिया के नंबर एक T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अपनी चमकदार अर्धशतक किए परी ने इन बादलों को छत और टीम 181 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई राशिद खान और फैसल हक फारूकी ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया इन बल्लेबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज दबाव में लिखिए रोहित शर्मा को फसल हक ने आउट किया और इस विश्व कप में भारतीय कप्तान तीसरी बार बाएं हाथ से गेंदबाज का शिकार बने तीसरे नंबर पर उतरे ऋषभ पंत ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह गैर जिम्मेदाराना शर्ट लेकर आउट हुए राशिद की गेंद पर रिवर्स सिर्फ खेलते हुए वह टर्म के सामने पाए गए और एलबीडब्ल्यू आउट होकर लौट गए पिछले तीन माचो में केवल पांच रन बनाने वाले विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में सफल रहे तो शिवम दुबे ने फिर निराश किया जब भारतीय टीम मैच में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही थी तब सूर्यकुमार संकटमोचक बनकर उतरे सूर्य ने लगभग 190 के स्ट्राइक रेट से 28 गेंद में तीन छक्के और 5 चौक चढ़ते हुए 53 रन जुड़े और विश्व कप में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया इससे पहले सूर्य को मारने अमेरिका के विरुद्ध अरशद की है पारी खेली T20 में सूर्य का यह है 19वां अध्याय शक था इस दौरान सूर्य को उप कप्तान हार्दिक पांड्या भी साथ मिला जिसके बल्ले से 32 रन निकले और इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की और टीम को अच्छे अंक तक स्कोर तक पहुंचा 16 ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या ने ऐसा छक्का मारा कि वह प्रेस बॉक्स के नीचे लगे मजबूत शीशे में लगी शीशा तो नहीं टूटा लेकिन बहुत तगड़ी आवाज आई हार्दिक ने अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके जड़े इन दोनों की बदौलत भारतीय टीम ने अंतिम 10 ओवरों में 102 रन बनाए पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की जीत की पटकथा लिखने वाले जसप्रीत बुमराह का जादू एक बार फिर चला बुमराह ने पावर प्ले के भीतर ही अफगानिस्तान के दोनों अपना रहमान अल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जाजई को आउटकर अफगानिस्तान को बैक फुट पर धकेल दिया अफगान बल्लेबाज बुमराह के सामने किस कदर संघर्ष कर रहे थे  अर्शदीप सिंह ने तीन और अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव इसका अंदाजा इसी से लगता है कि बुमराह ने अपने कोटे की 24 गेंद में से 16 दांत गेंद फेंकी और केवल सात रन दिए बुमराह के अलावा  अर्शदीप सिंह ने तीन और अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।