NEWS FROM UTTARAKHAND:विधानसभा में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
In Vidhansabha on the name of giving the job the gambler who did the gambling in lakhs were arrested
विधानसभा में रक्षक पद पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के आरोपी को नेहरु काॅलोनी थाना पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। उसकी महिला साथी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी के खिलाफ सचिवालय तथा विधानसभा में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के अलग-अलग थानों में छह मुकदमे दर्ज हैं।
विधानसभा सुरक्षा में तैनात उम्मेद सिंह चौहान ने 24 मार्च 2023 को थाना नेहरू कालोनी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के संबंध में धारा 420,467,468,IPC का मुकदमा कराया था, जिसमें अभियुक्त विनय भटट द्वारा अपनी सहयोगी रविकान्ता शर्मा के साथ मिलकर सोनल भट्ट को विधानसभा में रक्षक पद के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर उनसे 6 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त की गई थी, जिसमें से विनय भट्ट के खाते में ढाई लाख रुपए तथा साढ़े तीन लाख रुपए रविकांता शर्मा के खाते में आये थे।
पुलिस द्वारा पूर्व में रविकान्ता शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन विनय भट्ट मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा कल मंगलवार को विनय भटट (36) पुत्र गिरीश चंद्र भट्ट निवासी 839 साई बाबा एनक्लेव, थाना पटेलनगर, देहरादून को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने अपनी साथी रविकांता शर्मा के साथ मिलकर सचिवालय तथा विधानसभा में नौकरी लगाने के एवज में कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की थी। अभियुक्त तथा उसके साथियों के विरुद्ध जनपद देहरादून के अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी धोखाधड़ी के 06 अभियोग पंजीकृत है।