Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

NEWS FROM DEHRADUN: बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में फरार चल रहे दंपति दोनो अभियुक्तों पर एसएसपी देहरादून द्वारा 25-25 हजार रू0 का ईनाम किया घोषित

NEWS FROM DEHRADUN: बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में फरार चल रहे दंपति दोनो अभियुक्तों पर एसएसपी देहरादून द्वारा 25-25 हजार रू0 का ईनाम किया घोषित

NEWS FROM DEHRADUN: बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में फरार चल रहे दंपति दोनो अभियुक्तों पर एसएसपी देहरादून द्वारा 25-25 हजार रू0 का ईनाम किया घोषित

In the murder case of an old age person the couple whom were underground the Dehradun SSP has announce the ammount of 25-25 thousand on both of them

बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में फरार चल रहे दंपति दोनो अभियुक्तों पर एसएसपी देहरादून द्वारा 25-25 हजार रू0 का ईनाम किया घोषित।

हत्या के अभियोग में पूर्व में पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल।पटेलनगर क्षेत्र से गुमशुदा/अपहर्त बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के अभियोग में पुलिस द्वारा हत्या की साजिश में शामिल 02 अभियुक्तों 01: अजय कुमार पुत्र रामपाल तथा 02: धनराज चावला पुत्र संजय चावला को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था।उक्त घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त हिमांशु चौधरी पुत्र सतीश तथा उसकी पत्नी गीता पत्नी हिमांशु घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा लगातार गैर राज्यों में दबिशें दी जा रही हैं। दोनो अभियुक्तों के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

विवरण ईनामी अभियुक्त:-

1- हिमांशु चौधरी पुत्र सतीश निवासी: नई बस्ती, सुनहरा रोड, रूडकी, जनपद हरिद्वार
2- गीता पत्नी हिमांशु निवासी उपरोक्त, मायका – मौहल्ला कायस्थ वाडा, देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल – किशन नगर एक्सटेंशन, सिरमोर मार्ग, देहरादून