NEWS FROM SPORTS :-T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल्स में अपनी जगह बनाई
(In T-20 worldcup South Africa has defeat Afghanistan and make there place in finals)
एडेन मार्करम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका टीम ने उसे समय इतिहास रचा जब T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल एक में उन्होंने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में कदम रखा साउथ अफ्रीका की इसी के साथ किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंची है टीम 1992 से वनडे और 2007 से T20 वर्ल्ड कप खेल रही है मगर हर बार सेमीफाइनल में आकर हार जाती थी वह चौंक कर जाती थी जिसकी वजह से उनके सर चोकर्स का टैग भी लगा हुआ था मगर अब अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर वह है इस टैग को हटाने के नज़दीक पहुंच गई है ,साउथ अफ्रीका की टीम ने T20 वर्ल्ड कप के 2024 के किताब मुकाबले के सेमीफाइनल 2 में जीतने वाले भारत या इंग्लैंड में से किसी से भी 29 जून को भिड़ेगा।
बात मुकाबले की करें तो टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम मात्र 56 रन पर सिमट गई साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों की आज गलती परफॉर्मेंस के आगे अफगानी टीम 11 ओवर ही टिक पाई टीम का कोई बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया 10 में से 9 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हुए वहीं आजम तुला उमरजई 10 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे हेरान की बात यह है कि अफगानिस्तान के एक्स्ट्रा रन टीम के अन्य बल्लेबाजों से अधिक थे।