Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

NEWS FROM DEHRADUN: देहरादून के नेशविला रोड व्यापार समिति का किया गया गठन

NEWS FROM DEHRADUN: देहरादून के नेशविला रोड व्यापार समिति का किया गया गठन

NEWS FROM DEHRADUN: देहरादून के नेशविला रोड व्यापार समिति का किया गया गठन


In Dehradun's Naishvilla road the Business association has made

 

शुक्रवार को कॉंग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 52 नेश विला रोड स्थित परिसर में नेश विला रोड व्यापार समिति का गठन किया गया जिसमें समिति से अनूप खरबंदा जी को अध्यक्ष एवं संतराम मौर्य जी को सचिव एवं निशांत आहूजा जी को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आज व्यापारियों को सबसे अधिक आवश्यकता अपने व्यापार के लिए संगठित होकर समिति के माध्यम से अपनी आवाज को शासन प्रशासन के समक्ष उठाने की है, क्योंकि समाज में कोई भी परिवर्तन होता है, तो देश में परिवर्तन होता है जिसका सबसे पहला असर व्यापारियों पर पड़ता है। इसलिए व्यापारियों को एकजुट होने की आवश्यकता है।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि नेश विला रोड पर सबसे अधिक दबाव है यहां पार्किंग की समस्या है साथ में यहां पर एक भी सुलभ शौचालय न होने के कारण स्त्रियों पुरुषों को इस समस्या से आए दिन परेशान होना पड़ता है, इसलिए शासन से मांग है कि क्षेत्र में शीघ्र ही एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाए।

सभा को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षण गिरीश बक्शी ने कहा कि आज हम सब लोग जितना संगठित रहेंगे उतना मजबूत रहेंगे और उतनी ही मजबूती के साथ एक दूसरे की मदद कर पाएंगे अपने व्यापार को बढ़ाकर अपने समाज को भी और अपने प्रदेश व देश को भी मजबूत करने का कार्य करेंगे और अगले एक अप्रैल को समिति का विशेष रूप से चुनाव के माध्यम से गठन किया जाएगा।

इस अवसर पर देवेंद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र कोटनाला, मनीष कक्कड़, योगेश कम्बोज,  रवि मेहता, बजाज जी त्रिलोक सिंह, ममता कपूर, घनश्याम, सेठी जी, शकील अहमद आहूजा जी आदि उपस्थित रहे।