NEWS FROM SPORTS
( खबर खेल जगत से)
कोलकाता को प्लेऑफ का टिकट मिला I
(Calcuta gets play off ticket)
दो बार की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई कोलकाता इस सत्र से प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी टीम के अंक तालिका में 12 माचो में 18 अंकों गए हैं और शीश पर कायम है कोलकाता ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में विलंब हुआ जिससे यह मैं 16-16 ओवर कर दिया गया कर के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच वरुण चक्रवर्ती हर्षित राणा रसेल के आगे मुंबई की टीम 16 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना पाई।