NEWS FROM SPORTS
( खबर खेल जगत से)
यशस्वी के शतक से राजस्थान जीताI
(BY YASHASVI'S CENTURY RAJASTHAN HAS WIN)
यशस्वी जायसवाल के नाबाद शतक और मैन ऑफ द मैच संदीप शर्मा के आईपीएल में पहली बार लिए गए पांच विकेट की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 गेंद शेष रहते 9 विकेट से हरा दिया संदीप ने 18 रन पर 5 विकेट लेकर मुंबई को 9 विकेट पर 179 रन के योग पर रोक दिया जवाब में राजस्थान में यशस्वी के साथ गेंद में ना बाद 104 रन की मदद से 18.4 ओवर में एक विकेट पर 183 रन बना लिए यशस्वी ने 9 चौकी और साथ छक्के लगाये उन्होंने कप्तान संजू सैमसंग के साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट 109 रन की साझेदारी की मुंबई के लिए तिलक वर्मा और नेहाल ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े।