NEWS FROM ENTERTAINMENT: आमिर खान ने संभाला अपने बेटे जुनैद खान के प्रचार का जिम्मा
Amir Khan has take the responsibility to promote his son Junaid Khan
आमिर खान खूब कोशिश करते रहे हैं कि उनके बेटे जुनैद खान को लोग उनके काम से ही जाने पहचाने और उनका नाम जुनैद के साथ काम ही जुड़े जुनैद की पहली फिल्म महाराज की रिलीज के दौरान आमिर खान ने खुद को फिल्म के प्रचार से ही दूर रखा और यह जताया कि यह फिल्म जुनैद ने खुद ही हासिल की है और फिल्म की शूटिंग पर भी आमिर का कोई दखल नहीं रहा आमिर खान जल्दी अभिनेता अमिताभ बच्चन के जन्मदिन वाले कौन बनेगा करोड़पति केबीसी में दिखने वाले हैं आमिर खान केबीसी की शूटिंग में इसी शर्त पर आए कि जुनैद भी उनके साथ रहेंगे जुनैद की दो फिल्में इन दोनों निर्माण अधीन है एक में वह साइन पल्लवी और दूसरी में खुशी कपूर के साथ दिखेंगे जुनैद के नाना के निधन पर आमिर अपनी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के साथ भी नजर आए और आमिर खान ने अपने बेटे के प्रचार का जिम्मा स्वयं अपने कंधों पर लिया है।