NEWS FROM SPORTS
( खबर खेल जगत से)
मुंबई के खिलाफ कोलकाता की नज़रें प्लेऑफ में प्रवेश पर I
(Against mumbai calcuta's eyes on playoff's entry)
शानदार फार्म में चल रही दो बार की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार को अपने मैदान पर इस सत्र के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस के खेलेगी तो उसका लक्ष्य ईडन गार्डन पर ही 3 साल में पहली बार आईपीएल प्लेऑफ का टिकट काटने का होगा दो बार के किताब विजेता कप्तान गौतम गंभीर की टीम मैटर के रूप में वापसी के बाद कर ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है अब तक 11 माचो में से आठ जीत कर 10 टीमों शीर्ष पर कागज कर को प्लेऑफ का टिकट कटने के लिए एक और जीत की जरूरत है कर अपने गढ़ ईडन गार्डन पर ही यह श्रेय हासिल करना चाहेंगे सुनील नारायण को दुनिया के दूसरे नंबर के T20 बल्लेबाज फिल्म साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करने भेजने का गंभीर दावा मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ है।