NEWS FROM SPORTS
( खबर खेल जगत से)
पंत की पारी गुजरात पर भारी I
(Pant's innings has been effective on gujrat)
मैन ऑफ़ द मैच कप्तान ऋषभ पंत की 43 गेम में 88 रन की परी आखिर दिल्ली के काम आ गई वरना डेविड मिलर के बाद राशिद खान ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम कर ही दिया था गुजरात को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे राशिद ने दो चौके और छक्का लगा अंतिम गेंद में लक्ष्य पांच रन कर दिया लेकिन वह मैच को गुजरात के पक्ष में नहीं मोड़ पे और दिल्ली यह मैच चार रन से जीत गई पेंट और अक्षर के बीच निभाई गई 113 रन की साझेदारी की बदौलत दिल्ली ने चार विकेट पर 224 रन बनाए जवाब में गुजरात 8 विकेट पर 220 रन बना पाया 225 रन का पीछा करते हुए सोमवार मैच खेल रहे गिल की गेंद पर आउट हुए ओवर में तीन छक्के चौका लगाना सिर्फ 24 रन बटोरे बल्कि 21 गेम में अर्धशतक पूरा कर लक्ष्य 18 गेंद में 49 रन कर दिया मिलर ने 23 गेंद में 55 रन बनाए साइन किशोर ने 19 में ओवर में रसिक पर लगातार दो छक्के लगाए लेकिन अगली गेंद पर वह बोलड हो गए।