NEWS FROM SPORTS
(खबर खेल जगत से)
हैदराबाद की जीत में पावर प्ले का दम I
(In hydrabad's winning there is a spirit of power play)
मैन ऑफ़ द मैच ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में पावर प्ले के शुरुआती 6 ओवर में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की दोनों बल्लेबाजों की मदद से हैदराबाद ने इस लीग के इतिहास में पावर प्ले में सबसे ज्यादा बिना विकेट खोए 125 रन बनाए इससे पहले कोलकाता ने 2017 में आरसीबी के खिलाफ बिना विकेट को 105 रन बनाए थे हैदराबाद में 7 विकेट पर 266 रन का स्कोर बनाया हेड ने 32 गेंद में 89 रन की पारी खेली माही अभिषेक ने 12 गेंद में 46 रन बनाए दोनों ने पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी निभाई जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 199 रन पर सिमट गई जैक 65 और 144 ने रन बनाए जबकि नटराजन को चार विकेट मिले। दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही जय की मदद से दिल्ली ने दूसरे ओवर में सुंदर की गेंद पर 30 रन बना डाले पावर प्ले में दिल्ली ने दो विकेट पर 88 रन बनाए जैक ने छक्के के साथ 15 गेंद में अर्धशतक पूरा किया है उनका दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक है इससे पहले मॉरिस ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 17 गेंद में अर्धशतक लगाया था चेक का सत्र में सबसे तेज अर्धशतक है उनसे पहले अभिषेक 16 गेंद और सिर 16 गेंद ने बनाया था जैक अभिषेक ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े।