NEWS FROM SPORTS
( खबर खेल जगत से)
रॉयल्स के सामने नाइट राइडर्स की कड़ी चुनौती I
(In front of royals night riders as a tough challange)
राजस्थान रॉयल्स की टीम मंगलवार को आईपीएल में जब दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़े की तो उसके बल्लेबाजों के सामने सुनील नारायण की गेंदबाजी का जवाब ढूंढने की चुनौती होगी नारायण ने 2012 में नाइट राइडर्स का हिस्सा बनने के बाद से ईडन पर विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है मेंटल गंभीर की वापसी के बाद नारायण ने फिर शानदार प्रदर्शन से टीम को दावेदारों में शामिल कर दिया है आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क ने भी सुपर जॉइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में लाइव हासिल करते हुए 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे कर की एकमात्र कमजोर कड़ी कप्तान श्रेयस अय्यर है जो खराब फार्म में जूझ रहे हैं लखनऊ के खिलाफ अय्यर 38 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे थे, पर उन्हें तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ परेशानी हुई थी।